दिल्ली की सड़कों पर ड्राइविंग करने वाले हो जाएं जरा सावधान!, speed limit के नियम बदले

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 03:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की सड़कों पर हाई स्पीड में गाड़ी चलाने वाले अब जरा सावधान हो जाएं, कहीं ज्यादा स्पीड आपको मंहंगी न पड़ जाए। भारत सरकार की तरफ से दिल्ली में नया गजट नोटिफिकेशन (Delhi New Gazette Notification) जारी किया गया है जिसमें गाड़ियों की स्पीड लिमिट (Speed Limit) को लेकर जानकारी दी गई है।

PunjabKesari

दोपहिया हो या फिर कार-ट्रक या अन्य कोई गाड़ी सरकार ने इन सबकी अलग-अलग स्पीड लिमिट तय की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी लिस्ट में अलग-अलग रोड का नाम दिया गया है जिसमें यह बताया गया है कि वहां कौन-सा वाहन किस स्पीड से चलेगा। 

PunjabKesari

  • नई लिस्ट मुताबिक, कार-जीप-टैक्सी-कैब की अधिकतम स्पीड 60 किमी. प्रति घंटा से 70 किमी. प्रति घंटा रखी गई है, अधिकतर इलाकों में स्पीड 70 है लेकिन कुछ इलाकों में 60 अधिकतम स्पीड है। 
  •  दो पहिया वाहनों की अधिकतम स्पीड 50 और 60 किमी. प्रति घंटा रखी गई है।
  • ऑटो-टैम्पो-तीन पहिया वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड 40 किमी. प्रति घंटा रखी गई है।

PunjabKesari

किन रास्तों पर कितनी स्पीड

  • DND पर कार के लिए स्पीड लिमिट -70km/hr और दोपहिया वाहनों के लिए 60km/hr
  • बारपुला फ्लाईओवर पर कार और बाइक दोनों की स्पीड लिमिट 60km/hr
  • दिल्ली से नोएडा टोल रोड पर कार के लिए स्पीड लिमिट -70km/hr और दोपहिया वाहनों के लिए 60km/hr
  • एयरपोर्ट वाली रोड पर कार-बाइक दोनों के लिए स्पीड लिमिट 60km/hr 
  • सभी आवासीय और कमर्शियल मार्केट की सड़कों पर कार और बाइक की अधिकतम स्पीड लिमिट 30km/hr रहेगी।
    PunjabKesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News