बावनकुले का राहुल गांधी पर तीखा हमला- जो देश को नहीं समझ पाए, वो विदेश नीति क्या समझेंगे?

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 02:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। बावनकुले ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी को कुछ समझ में नहीं आता और वह "पढ़ाई नहीं करते।" उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को सीखने की आदत नहीं है और अगर उन्हें कुछ समझ नहीं आता तो उन्हें सीख लेना चाहिए। बावनकुले ने हैरानी जताते हुए कहा, "समझ नहीं रहा कि उन्हें क्या हुआ है।"

PunjabKesari

"देश नहीं समझे, तो विदेश नीति क्या समझेंगे?"

बावनकुले ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राहुल गांधी देश को ही नहीं समझ पाए तो वे विदेश नीति और विदेश मंत्रालय को क्या समझेंगे? उनका यह बयान राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार की विदेश नीति पर की गई टिप्पणियों के जवाब में आया है।

PunjabKesari

'पीएम मोदी सबको साथ लेकर चल रहे, राहुल को सीखना चाहिए'

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि अगर उन्हें लगता है कि विदेश मंत्री और सरकार "फेलियर" हैं, तो राहुल गांधी को साल में दो-दो महीने विदेश में जाकर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेश नीति सिखा रहे हैं, जबकि उन्हें खुद यह सीखना चाहिए कि आतंकवाद के खिलाफ कैसे लड़ाई लड़ी जाती है और हमारे भारतीय सैनिक कैसे लड़ते हैं।

बावनकुले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी पूरे विश्व को साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं। उन्होंने जिक्र किया कि किस तरह अलग-अलग पार्टियों के सांसद पूरे विश्व में जाकर आतंकवादियों की करतूतों का खुलासा कर रहे हैं और यह बता रहे हैं कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ किस तरीके से लड़ाई शुरू की है। बावनकुले ने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी को भी यह सब सीखना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News