Bank Holiday: आज इन शहरों में नहीं खुलेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक कर लें पूरी List
punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 09:08 AM (IST)
Bank Holiday: अगर आप आज बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज मकर संक्रांति, पोंगल और महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के कारण देश के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के अनुसार अलग-अलग राज्यों में त्योहारों और स्थानीय आयोजनों के आधार पर बैंक बंद रहेंगे।
आज किन शहरों में बैंक बंद हैं? (RBI लिस्ट)
आज 15 जनवरी को दक्षिण भारत के अधिकांश राज्यों और महाराष्ट्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है:
-
महाराष्ट्र: मुंबई (BMC), पुणे, नागपुर, बेलापुर और ठाणे सहित उन सभी 29 शहरों में बैंक बंद हैं जहाँ आज नगर निगम चुनाव (Municipal Elections) के लिए मतदान हो रहा है।
-
उत्तर प्रदेश: लखनऊ और कानपुर सहित पूरे प्रदेश में मकर संक्रांति के अवसर पर बैंकों में अवकाश है।
-
दक्षिण भारत: तमिलनाडु (चेन्नई), कर्नाटक (बेंगलुरु), आंध्र प्रदेश (विजयवाड़ा) और तेलंगाना (हैदराबाद) में पोंगल और संक्रांति के मुख्य उत्सव के कारण बैंक बंद रहेंगे।
-
सिक्किम: गंगटोक में माघे संक्रांति के कारण बैंक नहीं खुलेंगे।
कहां खुले रहेंगे बैंक?
देश के कुछ हिस्सों में उत्सव कल (14 जनवरी) को मनाया जा चुका है इसलिए वहां आज बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे। दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में आज बैंक खुले हैं। यदि आप इन राज्यों में हैं तो आप अपनी बैंक शाखा में जाकर काम निपटा सकते हैं।
बैंक बंद होने पर भी नहीं रुकेंगे आपके काम
भले ही आज फिजिकल ब्रांच बंद हैं लेकिन डिजिटल युग में आपकी बैंकिंग सेवाएं 24x7 जारी रहेंगी:
-
UPI और मोबाइल बैंकिंग: Google Pay, PhonePe और बैंक ऐप्स के जरिए पैसे का लेनदेन हमेशा की तरह होता रहेगा।
-
Net Banking: NEFT/RTGS/IMPS जैसी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगी।
-
ATM: कैश निकालने या जमा करने के लिए आप नजदीकी एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
