Bank of Baroda का बड़ा फैसला:  सेविंग अकाउंट पर नहीं लगेगा मिनिमम बैलेंस चार्ज, होम लोन भी हुआ सस्ता!

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आपका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है, तो आपके लिए राहत की खबर है। बैंक ने सेविंग अकाउंट रखने वाले लाखों ग्राहकों को बड़ी सुविधा देते हुए 1 जुलाई 2025 से न्यूनतम शेष राशि (Minimum Balance) न रखने पर लगने वाला चार्ज समाप्त कर दिया है। यानी अब यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के सामान्य सेविंग अकाउंट में तयशुदा बैलेंस नहीं रखते, तो भी आपको कोई पेनल्टी नहीं देनी होगी।

 किन खातों को मिली राहत?
बैंक का यह नियम सिर्फ सामान्य सेविंग बैंक खातों पर लागू होगा। यानी ऐसे ग्राहक जिनका खाता रेगुलर सेविंग कैटेगरी में आता है, उन्हें अब मिनिमम बैलेंस को लेकर चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

 किन खातों पर अब भी लागू रहेगा चार्ज?
हालांकि, बैंक के द्वारा पेश किए गए प्रीमियम सेविंग बैंक अकाउंट्स पर यह छूट लागू नहीं होगी। इस श्रेणी में बैंक के 19 से अधिक विशेष सेविंग अकाउंट आते हैं, जिनमें:
-BOB मास्टर स्ट्रोक एसबी खाता – मिनिमम बैलेंस ₹5 लाख, न रखने पर ₹200 चार्ज
-BOB सुपर सेविंग खाता – मिनिमम बैलेंस ₹20,000, न रखने पर ₹50 चार्ज
-BOB सफायर महिला बचत खाता – मिनिमम ₹1 लाख बैलेंस जरूरी, नहीं होने पर मेट्रो शहर में ₹50 चार्ज

इन प्रीमियम खातों पर पुराने नियम ही लागू रहेंगे और न्यूनतम राशि नहीं रखने पर पेनल्टी देनी होगी।

 होम लोन ग्राहकों को भी राहत
केवल सेविंग अकाउंट धारक ही नहीं, होम लोन लेने वालों के लिए भी अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी होम लोन ब्याज दरों में कटौती की है। अब ग्राहक को 8% की बजाय सिर्फ 7.50% ब्याज दर पर होम लोन मिलेगा।

-यह नई दरें तुरंत प्रभाव से लागू हैं
-केवल नए आवेदकों पर लागू होंगी
-डिजिटल और ब्रांच दोनों माध्यमों से आवेदन की सुविधा उपलब्ध

डिजिटल प्रक्रिया से और आसान हुआ आवेदन
बैंक ने होम लोन प्रक्रिया को और भी आसान और तेज बनाने के लिए इसे पूरी तरह डिजिटल कर दिया है। ग्राहक अब बैंक की वेबसाइट या नजदीकी ब्रांच से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News