Bank Holidays: कई जगह लगातार 2 दिन बंद रहेंगे बैंक, जुलाई महीने में बैंकों की छुट्टियों की पूरी जानकारी आई सामने

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 02:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हर महीने की तरह इस जुलाई में भी बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी कर दी गई है। अगर आप पिछले महीने अपने बैंकिंग काम नहीं कर पाए हैं, तो इस महीने इसे निपटाने का मौका मिलेगा। हालांकि, कुछ राज्यों में इस महीने बैंकों की छुट्टियां कई दिनों तक रहने वाली हैं। आइए जानते हैं, जुलाई में कब-कब बैंक बंद रहेंगे। 

जुलाई में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे
इस महीने बैंकों की कुल 12 छुट्टियां हैं, जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार तथा रविवार भी शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और खास अवसरों के चलते भी बैंक बंद रहेंगे। यहां देखिए पूरी लिस्ट:
3 जुलाई: शिलांग में बेहदीनखलम त्योहार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।
6 जुलाई: आइजोल में MHIP दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे।
7 जुलाई: देशभर में साप्ताहिक छुट्टी (रविवार)।
8 जुलाई: इंफाल में रथ यात्रा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
9 जुलाई: गंगटोक में द्रुक्पा त्से-जी के कारण बैंक बंद रहेंगे।
13 जुलाई: दूसरा शनिवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
14 जुलाई: साप्ताहिक छुट्टी (रविवार)।
16 जुलाई: देहरादून में हरेला पर्व के कारण बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई: मुहर्रम के अवसर पर देहरादून, कोच्चि, पणजी, चंडीगढ़, गुवाहाटी, ईटानगर, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोहिमा, अहमदाबाद, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
21 जुलाई: साप्ताहिक छुट्टी (रविवार)।
27 जुलाई: चौथा शनिवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
28 जुलाई: साप्ताहिक छुट्टी (रविवार)।

लगातार 2 दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक
13 जुलाई को दूसरा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। जबकि, 14 जुलाई को रविवार होने के कारण देश के सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। इसके बाद 15 जुलाई को बैंक खुला रहेगा, लेकिन फिर से 16 और 17 को बैंकों की छुट्टी अलग-अलग जगहों पर होगी। देहरादून में 16 को हरेला और 17 जुलाई को मुहर्रम के अवसर पर देहरादून में बैंकों की दो दिन की छुट्टी रहेगी। इस लिस्ट के अनुसार आप अपने बैंकिंग कार्यों की योजना बना सकते हैं ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News