Dry Day : नवंबर महीने इन राज्यों में इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 05:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क : देशभर में नवंबर महीने में कई धार्मिक और सांस्कृतिक अवसरों के चलते अलग-अलग राज्यों में ड्राई डे (Dry Day) घोषित किए गए हैं। इन दिनों शराब की बिक्री और सेवन पर सख्त पाबंदी रहती है। ऐसे में अगर आप वीकेंड पार्टी या किसी इवेंट की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले से यह जानना जरूरी है कि कब शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।

5 नवंबर 2025 (बुधवार) – गुरु नानक जयंती

गुरु नानक देव जी की जयंती पूरे भारत में, खासकर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन की पवित्रता को बनाए रखने के लिए बार, पब और शराब की दुकानों में बिक्री बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें - दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल कारों को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, अब दूसरे राज्यों में...

24 नवंबर 2025 (सोमवार) – गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस

यह दिन सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान की याद में मनाया जाता है। धार्मिक सम्मान के तौर पर दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर भारत के कई राज्यों में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।

हर राज्य में अलग हैं नियम

ध्यान दें कि ड्राई डे की तारीखें और नियम हर राज्य में अलग होते हैं। राज्य सरकारें अपने एक्साइज कानूनों के तहत इन तारीखों को तय करती हैं। इसलिए किसी भी समारोह या पार्टी से पहले नजदीकी एक्साइज डिपार्टमेंट या शराब की दुकान से जानकारी लेना बेहतर रहेगा ताकि आखिरी वक्त पर असुविधा न हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak