Bank Holiday : बैंक का निपटा लें जरूरी काम, 8, 9 और 10 अगस्त को बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 06:14 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत त्योहारों और विविध परंपराओं का देश है, जहां हर राज्य में अलग-अलग रीति-रिवाज और त्योहार मनाए जाते हैं। इन्हीं त्योहारों के चलते बैंकों की छुट्टियां भी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तारीखों को होती हैं। अगर आपके कोई जरूरी बैंक से जुड़े काम हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है।
8 अगस्त 2025 (शुक्रवार) – कहां बंद रहेंगे बैंक?
8 अगस्त को सिक्किम की राजधानी गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस दिन 'डेंगदोह ल्हो रुम फात' नामक त्योहार मनाया जाएगा, जो लेपचा समुदाय का एक खास पर्व है।
यह त्योहार क्यों मनाया जाता है?
यह पर्व तेंदोंग पर्वत को समर्पित होता है। मान्यता है कि जब 40 दिन और 40 रातों तक लगातार बारिश हुई थी, तब तेंदोंग पर्वत ने लेपचा समुदाय के लोगों को बाढ़ से बचाया था। यह पर्व हर साल उसी स्मृति में बड़े श्रद्धा से मनाया जाता है।
9 अगस्त 2025 (शनिवार) – रक्षाबंधन की छुट्टी
-
9 अगस्त को रक्षाबंधन का पावन पर्व है।
-
इस मौके पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, जैसे: उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,बिहार,झारखंड,मध्य प्रदेश,राजस्थान और अन्य राज्य जहां यह पर्व प्रमुखता से मनाया जाता है।
10 अगस्त 2025 (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
10 अगस्त को रविवार होने के कारण पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे।
बैंकिंग सेवाओं पर असर क्या होगा?
कौन-से काम प्रभावित होंगे?
अगर आप नीचे दिए गए काम करना चाहते हैं, तो छुट्टियों से पहले निपटा लें:
KYC अपडेट कराना,बैंक अकाउंट खुलवाना या बंद करना,फेल ट्रांजैक्शन की शिकायत करना,कैश जमा या निकासी,लॉकर की सुविधा लेना,चेक क्लियरेंस
ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू
-
नेट बैंकिंग
-
मोबाइल बैंकिंग
-
यूपीआई
-
एटीएम से कैश निकालना
-
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (IMPS/NEFT/RTGS) इन सेवाओं पर छुट्टी का कोई असर नहीं पड़ेगा।