भूस्खलन से बनी बसोली मार्ग बंद , फंसे यात्री हो रहे परेशान

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 12:39 PM (IST)

कठुआ : जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाकों में पिछले 2 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते कठुआ जिला की पहाड़ी क्षेत्र बनी- बसोहली मार्ग बंद हो गया है। बनी के पास कैंबली नामक जगह से पस्सियां गिरने से दोनों तरफ यात्री वाहनों को रुकना पड़ा है। मार्ग बंद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  वहीं प्रशासन की तरफ से भी रास्ता खुलवाने के लिए अभी कोई शुरुआत नहीं हुई है। पस्सियों के गिरने का क्रम लगातार जारी है। 


 ग्रिफ विभाग विभाग के कर्मी मार्ग को साफ करने की कोशिश कर रहे हैं परंतु लगातार गिर रहे मिट्टी के तोंदे परेशानी का सबब बन रहे हैं, जिससे रोड साफ नहीं हो रहे हैं।  लोग अपने स्थानों पर नहीं पहुंच रहे हैं और अगर इसी तरह से मुसलाधार बारिश होती रही तो यह राजमार्ग लगातार बंद होने की संभावना बनी रहेगी।  उल्लेखनीय है कि बनी में ऐतिहासिक मेले के देखने के बाद वापस आ रहे लोग इस जाम में फंसे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News