बांग्लादेश के मंत्री का दावा, कोलकाता में लापता हुए सांसद की हत्या कर दी गई

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 02:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  एक बांग्लादेशी मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोलकाता में एक बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम की मौत की पुष्टि की है। सत्तारूढ़ अवामी लीग के सांसद अनवारुल 12 मई को इलाज के लिए कोलकाता आए थे, जिसके बाद उनके लापता होने की सूचना मिली थी। 
     
उनके लापता होने के बाद 18 मई को कोलकाता पुलिस द्वारा एक सामान्य डायरी दर्ज की गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोलकाता के बारानगर पुलिस स्टेशन में प्रारंभिक शिकायत दर्ज करने के बाद, बांग्लादेशी सांसद का अंतिम स्थान शहर के न्यूटाउन इलाके के पास पाया गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन बार के सांसद अनवारुल की हत्या न्यूटाउन इलाके के एक फ्लैट में की गई, जहां वह किसी से मिलने गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News