बांग्लादेश प्रधानमंत्री निवास पर लूटपाट, हंसती हुई बैग उठा लाईं महिला, जानिए कितनी है कीमत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 02:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बांग्लादेश इस समय भारी हिंसा और अराजकता का सामना कर रहा है। आरक्षण के मुद्दे पर हुए प्रदर्शनों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपनी कुर्सी छोड़ने और देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, आंदोलन के आयोजकों ने नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनाने का प्रस्ताव दिया है। 

शेरपुर जिला जेल में हमला और कैदियों का फरार होना
5 अगस्त की शाम को शेरपुर जिला जेल में उपद्रवियों ने हमला कर दिया, जिससे लगभग 500 कैदी फरार हो गए। यह घटना यह दर्शाती है कि बांग्लादेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है।

प्रधानमंत्री निवास में लूटपाट की तस्वीरें वायरल
सोमवार को जब प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री निवास पर कब्जा कर लिया, तो वहां की तस्वीरें और वीडियो चौंकाने वाले थे। तस्वीरों में दिखाया गया कि लोग प्रधानमंत्री निवास में खुलेआम लूटपाट कर रहे थे। किसी के हाथ में मछली थी, जबकि कोई एयर कंडीशनर ले जा रहा था। 

डायर बैग की वायरल तस्वीर
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर वायरल हो गई, जिसमें वह डायर का सूटकेस लेकर जाती हुई नजर आ रही है। महिला नीले सूट में थी और उसके चेहरे पर मुस्कान थी। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों ने इसे आपदा में अवसर का बेहतरीन उदाहरण बताया, तो कुछ ने कहा कि महिला के चेहरे की खुशी बांग्लादेश की क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत जैसी लग रही है।

डायर बैग की कीमत पर चर्चा
सोशल मीडिया पर इस बैग की कीमत का अनुमान भी लगाया गया है। कुछ लोगों का कहना है कि इसकी कीमत लगभग £2510.76 (बांग्लादेशी टाका में 3,76,343.14) है, जो भारतीय रुपये में ₹2,63,630 के करीब है।

डायर बैग की लागत और बिक्री
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, डायर को एक बैग बनाने में 53 यूरो (4,778 रुपये) का खर्च आता है, जबकि इसे दुकानों में 2,600 यूरो (2.34 लाख रुपये) में बेचा जाता है। डायर एक प्रमुख लक्जरी ब्रांड है, जो अपने रेडी-टू-वियर कलेक्शन के लिए जाना जाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News