शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग: बांग्लादेश ने भारत को भेजा पत्र, जवाब का इंतजार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 07:03 PM (IST)

Dhaka: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि ढाका ने भारत को शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए एक "औपचारिक पत्र" भेजा था, लेकिन नयी दिल्ली से कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला। बांग्लादेश के सरकारी समाचार एजेंसी 'बीएसएस' के अनुसार, ब्रिटेन के चैनल 'स्काई न्यूज' को दिए एक साक्षात्कार में यूनुस ने कहा कि हसीना पर "मानवता के खिलाफ अपराध" के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। 

ये भी पढ़ेः-अमेरिका में मरीज ने भारतीय नर्स पर किया हमला, चेहरे की हड्डियां तोड़ीं व आंखों में घूंसे मारे, कहा-‘Indians are bad’ 

 

पिछले साल बांग्लादेश में छात्रों के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर हुए प्रदर्शनों के बाद हसीना (77) भारत आ गईं और वह पांच अगस्त से भारत में रह रही हैं। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने हसीना और उनके कई पूर्व कैबिनेट मंत्रियों, सलाहकारों और सैन्य एवं असैन्य अधिकारियों के खिलाफ "मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार" के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।


ये भी पढ़ेः-चीन ने और बढ़ाई सैन्य ताकतः रक्षा बजट में 7.2% की वृद्धि, भारत से तीन गुना बड़ा चीन का डिफेंस खर्च

यूनुस ने बताया कि बांग्लादेश ने दो गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं और मुकदमा न केवल हसीना के खिलाफ, बल्कि उनसे जुड़े सभी लोगों के खिलाफ भी चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि औपचारिक पत्र भेजने के बाद भी भारत से कोई जवाब नहीं आया। हालांकि, भारत ने पुष्टि की थी कि उन्होंने बांग्लादेश के उच्चायोग से एक 'नोट वर्बल' प्राप्त किया था, लेकिन इस पर कोई टिप्पणी करने से बचा। 


ये भी पढ़ेः-रमजान में पाकिस्तान लहूलुहान: इफ्तार दौरान 2 आत्मघाती हमलों मे दर्जनों लोगों को मौत से सहमा शहर, तालिबानी आंतकियों ने ली जिम्मेदारी (Video) 
 

यूनुस ने कहा कि हसीना को मुकदमे का सामना करना होगा। हसीना पर जुलाई और अगस्त में प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई करने का भी आरोप है, हालांकि उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया है और दावा किया है कि उन्हें राजनीतिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News