Cricket Bad News: वनडे टीम के कप्तान रह चुके इस दिग्गज क्रिकेटर को मैच के दौरान आया हार्ट अटैक...

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 12:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ढाका प्रीमियर लीग में सोमवार को मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच हुए मैच में बांग्लादेश के क्रिकेटर तमीम इकबाल को अचानक हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

फील्डिंग करते वक्त तमीम को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद मैच के दौरान हड़कंप मच गया। उन्हें नजदीकी फजीलतुन्नसा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस घटना की पुष्टि की है।

स्वास्थ्य अपडेट का इंतजार 

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, तमीम इकबाल को पहले पारी के दौरान बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चिकित्सक डॉ. देबाशीष चौधरी ने घटना की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने कहा कि तमीम की स्थिति और रिकवरी के बारे में अभी और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे तमीम
बांग्लादेश के सबसे मशहूर बल्लेबाजों में से एक 34 वर्षीय तमीम इकबाल ने हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। इसके अलावा, उन्होंने पिछले साल वनडे टीम के कप्तान पद से भी इस्तीफा दे दिया था। क्रिकेट जगत में उनके स्वास्थ्य को लेकर अब सभी की नजरें हैं, और सभी उनकी जल्दी से ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News