भारत के खिलाफ छद्म युद्ध का सहारा ले रहा है पाकिस्तान: दत्तात्रेय

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2016 - 08:13 PM (IST)

हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने पाकिस्तान की कश्मीर घाटी एवं अन्य स्थानों पर उसके ‘नापाक षड्यंत्रों’ के लिए रविवार को निंदा करते कहा कि पड़ोसी देश आईएसआई की मदद से देश की एकता एवं अखंडता को नुकसान पहुंचाने के लिए देश के खिलाफ छद्म युद्ध का सहारा ले रहा है। श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री दत्तात्रेय ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर एवं अन्य स्थानों पर स्वयं के नापाक षड्यंत्रों का सहारा ले रहा है। यह निंदनीय है।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ ही अफगानिस्तान में भी गड़बड़ी उत्पन्न कर रहा है। उन्होंने कहा, कि भारत के मामले में पाकिस्तान आईएसआई के सहयोग से छद्म युद्ध का सहारा ले रहा है जिसका उद्देश्य देश की एकता एवं अखंडता को नुकसान पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में भारत पाकिस्तान को उचित सबक सिखाने को तैयार है। भारत प्रत्येक गोली के लिए 10 गोली दागने को तैयार है और इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। यद्यपि भारत इसके बावजूद पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत, वार्ता करना चाहता है। दत्तात्रेय ने इससे पहले जय जवान तिरंगा उत्सव के मौके पर सिकंदराबाद स्थित परेड मैदान स्थित करगिल स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News