पिकनिक स्पॉट पर सेल्फी लेने पर बैन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 06:54 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में सेल्फी लेने पर बैन लग गया है। पुलिस प्रशासन ने सेल्फी के कारण लगातार बढ़ रहे हादसों के मद्देनजर यह कदम उठाया है। उत्तराखंड में नदियों के किनारे सेल्फी की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन गंगा किनारे समेत उन खतरनाक जगहों पर नजर रखने जा रही है। पुलिस प्रशासन इन जगहों पर सेल्फी के शौकीनो पर कार्रवाही तो करेगी ही साथ ही खतरनाक जगहों पर जेंडर सेल्फी जोन के बोर्ड भी लगाने जा रहा है।

देहरादून ऋषिकेश हरिद्वार सहित उतराखंड के अन्य पिकनिक स्पोर्ट पर आए दिन लोग एक सेल्फी के चक्कर में मौत के मुह में समा रहे है लेकिन अब उत्तराखंड पुलिस महकमा सख्त हो गया है। प्रदेश में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है जिसमे युवा सेल्फी के चक्कर मे इतना रिश्क ले रहे है कि उनकी जान पर भी बन आ रही है।

ऐसे जगहों पर पुलिस कर्मियों की गश्त रहेगी वो इस बात पर भी नजर रखेंगे कि कोई व्यक्ति खतरनाक जगहों पर अपना सेल्फी का शौक पूरा ना करे। उत्तराखंड डीजीपी की तरफ से मिले इन आदेशो के बाद सभी जिलों के एसएसपी को ये निर्देशित किया गया है की आप अपने जिलों में इसको तुरंत लगवाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News