देवास में हिंदु मुस्लिम एकता की मिसाल हैं बजरंगी भाईजान

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 08:22 PM (IST)

मध्यप्रदेश: देवास जिले के मकोडीया गांव में रहने वाला बजरंगी भाईजान हिंदु मुस्लिम एकता की मिसाल साबित ​हो रहा है। बजरंगी भाईजान का असली नाम शोहेल शाह हैं। कुदरत का कमाल ही कहिए कि शोहेल को बचपन से ही हनुमानजी जैसी पूंछ हैं और होंठ थे। लेकिन आपरेशन के बाद होंठ को सामान्य कर दिया गया, लेकिन परिवार वालों ने शोहेल की ढाई फिट लम्बी पूंछ का कुछ नही करवाया। इसी वजह से आज शोहेल शाह को पूरा गांव बजरंगी भाईजान के नाम से पुकारता हैं। 

शोहेल शाह के चाचा आशिक शाह ने बताया कि शोहेल की उम्र करीब 13 वर्ष हैं और वह कक्षा आठवीं में गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ कर रहा हैं। बजरंगी भाईजान को स्कूल में भी शिक्षक से लेकर स्कूल के अधिकतर बच्चे बहुत सम्मान देते हैं वहीं बजरंगी भाईजान के घर और गांव वाले भी बहुत खुश हैं और उसे बहुत नसीब वाला मानते हैं। 

एक ओर जहां पुरे देश में धर्म और जाति के नाम पर लोगों बंटे दिखाई देते है वहीं दूसरी ओर शोहेल शाह यानी बजरंगी भाईजान हिन्दू—मुस्लिम एक होने की मिसाल बना हुआ हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News