Chardham Yatra 2024: दशहरे के मौके पर BKTC ने किया ऐलान, इस दिन से बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2024 - 05:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क. दशहरे के मौके पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। 17 नवंबर को रात 9 बजकर 7 मिनट पर विधिपूर्वक कपाट बंद होंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि कपाट बंद होने की तिथि आज विजय दशमी के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में पंचांग गणना के बाद समारोहपूर्वक तय की गई। इस अवसर पर भक्तों को भी सूचित किया गया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बना लें, ताकि वे समय पर दर्शन कर सकें।

PunjabKesari
उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचे। सरकार एवं मंदिर समिति के प्रयासों से सभी यात्री सुविधाएं मुहैया हुई है।

PunjabKesari


कुल 38 लाख तीर्थयात्री पहुंचे चारधाम

अभी तक 11 लाख से अधिक तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं।

साढ़े 13 लाख से अधिक तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे हैं।

इस तरह साढ़े 24 लाख तीर्थयात्रियों ने श्री बदरीनाथ -केदारनाथ के दर्शन किए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News