Winter Vacation: दिल्ली, पंजाब में सर्दियों की छुट्टी का ऐलान, जाने कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 04:37 PM (IST)
नेशनल डेस्क: देशभर में कड़ाके की सर्दी का असर तेज हो गया है और इसके साथ ही स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। देश के विभिन्न राज्यों ने अपने-अपने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश का शेड्यूल जारी कर दिया है। कहीं 8 दिन की छुट्टी होगी तो कहीं 15 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि आपके राज्य में स्कूल कितने दिन बंद रहेंगे।
दिल्ली में 15 दिन की छुट्टियां
दिल्ली सरकार के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान हो चुका है। 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, मौसम में बदलाव को देखते हुए छुट्टियों में संशोधन किया जा सकता है।
पंजाब में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अवकाश
पंजाब के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक घोषित की गई हैं। लेकिन ठंड बढ़ने पर छुट्टियों को आगे बढ़ाए जाने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर में सबसे लंबी छुट्टियां
जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की सर्दी और बर्फबारी के चलते स्कूलों में लंबा शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
कक्षा 5 तक के स्कूल: 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद।
कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल: 16 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद।
अन्य राज्यों में क्या है स्थिति?
हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में अब तक आधिकारिक तौर पर शीतकालीन अवकाश का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि इन राज्यों में 25 दिसंबर 2024 से छुट्टियां शुरू हो सकती हैं।