कोटा से फिर से सामने आई बुरी खबर, 20 वर्षीय NEET छात्र ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 03:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोचिंग सेंटर कोटा से आए दिन आत्महत्या के मामले सामने आते हैं। एक बार फिर से यहां एक छात्र की सुसाइड की खबर सामने आई है। कोचिंग सेंटर में छात्र नीट की तैयारी कर रहा था। हालांकि इससे पहले भी इस तरह की छह घटनाएं सामने आई हैं।

PunjabKesari

बता दें कि होली के दूसरे दिन सुबह यह जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र उरूज खान विज्ञान नगर इलाके में एक अपार्टमेंट में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बीती रात उसने अपने कमरे में फंदा लगा कर आत्महत्या की। दूसरी सुबह जब गार्ड को इसके बारे में पता चला तो इस संबंध में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छात्र के शव को फंदे से उतारकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला छात्र उरूज खान 20 दिन पहले ही इस फ्लैट में शिफ्ट हुआ था। छात्र ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया फिलहाल इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है। इसके बाद पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया और परिजनों को सूचित किया।बताया जा रहा है कि शव का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News