VIDEO: गर्भवती महिला को भर्ती करने से सफदरजंग अस्पताल ने किया इनकार, बीच सड़क साड़ी की ओढ़ में हुई डिलीवरी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 03:01 PM (IST)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सरकार एक ओर जहां स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहतरी के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर हकीकत दावों से कोसों दूर है। ताजा मामला दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का है, जहां कथित तौर पर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते एक महिला को सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, सफदरजंग अस्पताल के परिसर में ही एक महिला को बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

 

परिजनों का आरोप है कि वे गर्भवती महिला को लेकर सोमवार रात को आए थे लेकिन उसे भर्ती नहीं किया गया। जिसके बाद महिला ने परिसर के अंदर ही सड़क पर बच्चे को जन्म दिया। वहां मौजूद महिलाओं ने साड़ी का घेरा बनाया और फिर महिला की डिलीवरी हुई। जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन के अधिकारी मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। हालांकि मामले को लेकर अस्पताल ने जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News