धरती पर दोहरी मार: रूस में महाभूकंप, जापान में सुनामी... 25 दिन बाद सच हुई बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने सबको चौंकाया
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 09:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क। जापान की एक महिला रियो तात्सुकी जिन्हें उनकी चौंकाने वाली भविष्यवाणियों के लिए अक्सर 'जापानी बाबा वेंगा' कहा जाता है उनकी एक डरावनी भविष्यवाणी 25 दिन बाद सच साबित हो गई है। यह घटना तब सामने आई जब रूस के कामचटका प्रायद्वीप में आए 8.8 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद जापान के तटीय इलाकों में सुनामी ने दस्तक दी।
Japan right now as Tsunami waves begin.
— Saurabh Yadav (@saurabhydv676) July 30, 2025
It's massive OMG#Tsunami #earthquake #Japan pic.twitter.com/tb45pYP1bc
25 दिन बाद सच हुई जापानी बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी
इस भूकंप और सुनामी के बीच एक हैरान करने वाला पहलू भी सामने आया है। जापान की एक महिला रियो तात्सुकी, जिन्हें उनकी डरावनी भविष्यवाणियों के लिए जापानी बाबा वेंगा भी कहा जाता है उनकी भविष्यवाणी अब सच साबित हुई है। रियो तात्सुकी ने अपनी पुस्तक में इस बात की भविष्यवाणी की थी कि जापान में 5 जुलाई को सुनामी आएगी। भले ही 5 जुलाई को सुनामी नहीं आई लेकिन 30 जुलाई को आए इस भीषण भूकंप के बाद जापान में सुनामी आ गई और इस तरह 25 दिन बाद उनकी यह भविष्यवाणी सच साबित हो गई। यह घटना वैज्ञानिक दुनिया में एक संयोग मानी जा रही है लेकिन आम लोगों के बीच इसे लेकर चर्चा गरम है।
भूकंप का प्रभाव और सुनामी का खतरा
कामचटका में आया यह भूकंप दुनिया के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक है। इसकी तीव्रता को देखते हुए जान-माल के बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है हालांकि अभी तक विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है और बचाव दल अलर्ट पर हैं।