बाबा वेंगा की तीसरी आंख ने फिर दिखाया दम! एक और भविष्यवाणी सच हुई साबित

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 12:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क। 2025 की शुरुआत के साथ ही दुनिया भर में आर्थिक हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इसी बीच बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी सुर्खियों में है। बाबा वेंगा ने दावा किया था कि 2025 में दुनिया एक बड़े आर्थिक संकट से गुजर सकती है और मौजूदा हालातों को देखते हुए यह अनुमान सच साबित होता नजर आ रहा है।

ट्रंप के फैसले से शुरू हुआ व्यापार युद्ध

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 5 अप्रैल को एक बड़ा ऐलान करते हुए चीन, यूरोपीय संघ, मेक्सिको और कनाडा जैसे देशों पर भारी टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने की घोषणा की। उन्होंने इस दिन को ‘मुक्ति दिवस’ करार देते हुए कहा कि अमेरिका अब अपने हितों के खिलाफ हो रहे व्यापार को और बर्दाश्त नहीं करेगा।

ट्रंप के मुताबिक:

➤ चीन पर 34% टैरिफ

➤ यूरोपीय संघ पर 20% टैरिफ

➤ मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सामान पर 25% टैरिफ, अगर वे नियमों का पालन नहीं करते

जवाब में चीन और यूरोपीय संघ ने भी दिखाई सख्ती

➤ ट्रंप के इस फैसले पर चीन और यूरोपीय संघ ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी।

➤ चीन ने 34% टैरिफ वापस अमेरिका पर लगा दिया।

➤ अमेरिका ने इसका जवाब देते हुए 50% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिए जिससे कुल टैरिफ बढ़कर 104% हो गया।

 

यह भी पढ़ें: 4 महीने की शादी और खत्म हो गई खुशबु की ज़िंदगी! पति करता था ऐसी हरकत...

 

➤ चीन के वित्त मंत्रालय ने ऐलान किया कि वह गुरुवार से 84% टैरिफ अमेरिकी वस्तुओं पर लगाएगा।

➤ चीन ने साथ ही 12 अमेरिकी कंपनियों को ‘निर्यात नियंत्रण सूची’ और 6 कंपनियों को ‘अविश्वसनीय संस्थान सूची’ में डाल दिया।

शेयर बाजारों में गिरावट, मंदी की आशंका

इस बढ़ते व्यापार युद्ध का असर वैश्विक शेयर बाजारों पर साफ दिख रहा है। दुनिया भर के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई है और मंदी का खतरा मंडराने लगा है। निवेशकों में घबराहट बढ़ रही है और कई देशों की अर्थव्यवस्थाएं इस टकराव से प्रभावित हो रही हैं।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी बन रही है चर्चा का विषय

➤ बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कहा जाता है कि उन्होंने पहले ही 2025 में आर्थिक संकट और बड़े भूकंप की भविष्यवाणी की थी।

➤ 28 मार्च 2025 को म्यांमार में आया 7.7 तीव्रता का भूकंप जिसमें 2700 से अधिक लोगों की मौत हुई — इसे भी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से जोड़ा जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: फिर कांपा म्यांमार! सुबह-सुबह आए भूकंप से दहशत, घर छोड़कर भागे लोग

 

➤ अब वैश्विक आर्थिक हलचल और व्यापार युद्ध की स्थिति को देखकर कहा जा रहा है कि उनकी दूसरी भविष्यवाणी भी धीरे-धीरे सच होती दिख रही है।

कौन थीं बाबा वेंगा?

बाबा वेंगा जिनका असली नाम वेंगेलिया पांडेवा था, बुल्गारिया की एक अंधी महिला थीं जिन्हें दुनिया भर में उनकी रहस्यमयी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। उनके समर्थकों का दावा है कि उन्होंने 9/11 हमलों चेर्नोबिल हादसा राजकुमारी डायना की मौत जैसी कई ऐतिहासिक घटनाओं की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। हालांकि उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियों का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड या वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है लेकिन फिर भी दुनिया भर में लाखों लोग उनके भविष्यवाणी करने के अंदाज और सटीकता में विश्वास करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News