Baba Venga Predictions: बाबा वेंगा की खौफनाक भविष्यवाणी, 2026 में दुनिया पर पड़ सकता है बड़ा संकट

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 06:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनिया इस समय पहले से ही अशांत दौर से गुजर रही है। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ता तनाव, रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में लगातार बदलते हालात यह संकेत दे रहे हैं कि वैश्विक राजनीति किसी भी समय बड़ा मोड़ ले सकती है। ऐसे माहौल में एक बार फिर चर्चा में हैं बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा, जिनकी कई भविष्यवाणियां समय के साथ सच साबित होती रही हैं।

भविष्यवाणी के शौकीनों का मानना है कि बाबा वेंगा ने पहले भी कई महत्वपूर्ण घटनाओं की सही भविष्यवाणी की है। इसी कारण जब उनके कथित संकेत 2026 को लेकर सामने आए, तो लोगों की चिंता बढ़ गई। दावा किया जा रहा है कि बाबा वेंगा ने 2026 को मानव इतिहास का सबसे खतरनाक साल बताया था। उनके अनुसार, इस साल दुनिया में कई ऐसे घटनाक्रम हो सकते हैं, जो मानव जीवन और सभ्यता पर गहरा असर डालेंगे।

तीसरा विश्व युद्धः पूर्व से उठेगी आग ?
सबसे भयावह भविष्यवाणी तीसरे विश्व युद्ध को लेकर है। बाबा वेंगा के अनुसार, विश्व के पूर्वी देशों से एक बड़ा युद्ध शुरू होगा, जो धीरे-धीरे पश्चिमी देशों तक फैल सकता है। उनके कथन के अनुसार यह संघर्ष मार्च-अप्रैल 2026 में चीन और ताइवान के बीच बढ़ते तनाव से शुरू हो सकता है। इसके बाद रूस और अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश भी सीधे आमने-सामने आ सकते हैं। इस युद्ध का सबसे बड़ा नुकसान यूरोप को होगा, जो तबाही के बाद बंजर भूमि में बदल सकता है, जबकि रूस एक प्रमुख वैश्विक शक्ति के रूप में उभर सकता है। आज जब दुनिया पहले से ही कई युद्धों और राजनीतिक टकरावों से घिरी हुई है, लोग इन भविष्यवाणियों को मौजूदा हालात से जोड़कर देख रहे हैं।


प्रकृतिक आपदा और आर्थिक तबाही
बाबा वेंगा ने 2026 को लेकर दूसरी भविष्यवाणी प्राकृतिक आपदाओं और आर्थिक संकट से जुड़ी है। उनका कहना है कि इस साल दुनिया के कई हिस्सों में भूकंप आएंगे, ज्वालामुखी फटेंगे, अत्यधिक गर्मी, बाढ़ और तूफान जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे। उनका अनुमान है कि पृथ्वी के करीब 7 से 8 प्रतिशत हिस्से में भारी तबाही हो सकती है। इसके साथ ही बाबा वेंगा ने आर्थिक संकट की चेतावनी भी दी थी। उनके अनुसार इस दौरान डिजिटल करेंसी और बैंकिंग सिस्टम प्रभावित हो सकते हैं, वैश्विक मंदी बढ़ सकती है और लाखों लोग बेरोजगारी का शिकार हो सकते हैं। मौजूदा समय में जब महंगाई और आर्थिक अस्थिरता पहले से ही चिंता का विषय हैं, तो यह भविष्यवाणी लोगों में भय पैदा कर रही है।


AI का हावी होना
बाबा वेंगा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के बढ़ते प्रभाव को लेकर भी चेतावनी दी थी। उनका कहना था कि 2026 में AI धीरे-धीरे इंसानों पर हावी होने लगेगा और महत्वपूर्ण निर्णय लेने की शक्ति मशीनों के हाथ में चली जाएगी। इसके चलते रोबोट और AI सिस्टम कई अहम निर्णय लेने लगेंगे, जिससे इंसानों की नौकरियां प्रभावित होंगी। साथ ही निजी जीवन पर निगरानी बढ़ेगी और इंसान अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए AI पर पूरी तरह निर्भर हो जाएगा।


धरती पर एलियंस का आना
सबसे चौंकाने वाली और खतरनाक भविष्यवाणी बाबा वेंगा ने एलियंस के पृथ्वी पर आने को लेकर की थी। उनका कथन था कि एक विशाल अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा और इंसानों का किसी दूसरी सभ्यता से सीधा संपर्क होगा। कुछ लोग इसे हाल की खबरों से जोड़ रहे हैं, जिनमें वैज्ञानिकों ने चिली के पास एक रहस्यमयी वस्तु देखी है, जो बेहद तेज रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रही है। हालांकि वैज्ञानिक अभी इस पर स्पष्ट निष्कर्ष नहीं दे पाए हैं।

इन भविष्यवाणियों के कारण 2026 को लेकर लोगों में डर और जिज्ञासा दोनों ही बढ़ गए हैं। चाहे यह भविष्यवाणी सच साबित हों या न हों, लेकिन बाबा वेंगा के कथित संकेतों ने वैश्विक घटनाओं और संभावित खतरों पर ध्यान देने की चेतावनी जरूर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News