शादी में दिखे बाबा निराला! लोग बोले ''जपनाम'', सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीर
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 10:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया पर एक अनोखी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स वेब सीरीज ‘आश्रम’ के किरदार ‘बाबा निराला’ की तरह तैयार होकर शादी समारोह में पहुंच गया। इस दौरान वह बिल्कुल बाबा निराला के अंदाज में बैठा नजर आया, जबकि एक व्यक्ति उसके पैर छूता हुआ दिखाई दिया।
इस तस्वीर को @viralbhayani नाम के इंस्टा पेज पर शेयर किया गया, जहां इसे अब तक 18,221 लाइक्स मिल चुके हैं। लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने लिखा, "ये फिल्मों का असर है, जो अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी।" वहीं, दूसरे ने लिखा, "जपनाम बुखार फिर से आ गया।"
गौरतलब है कि "जपनाम" वेब सीरीज आश्रम का एक मशहूर डायलॉग है, जिसे बॉबी देओल द्वारा निभाए गए किरदार ‘बाबा निराला’ के भक्त बोलते हैं। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक ढोंगी बाबा अपने भक्तों को अपने वश में कर अंधभक्ति की ओर धकेलता है। इसे प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है।