IND vs AUS: धर्म से ऊपर देश को रखा... मोहम्मद शमी की सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 09:09 PM (IST)

नई दिल्ली: दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच चल रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कूपर कोनोली को शून्य पर आउट कर दिया और भारतीय टीम को शुरुआती सफलता दिलाई।
यह भी पढ़ें: शोक में डूबी रोहित बिग्रेड... चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया
इस बीच मोहम्मद शमी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए एनर्जी ड्रिंक पीते हुए नजर आ रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि यह तो आम बात है, क्योंकि खिलाड़ी अक्सर मैच के दौरान पानी या जूस पीते हैं, लेकिन इसमें खास बात यह है कि मोहम्मद शमी इस समय रमजान के महीने में उपवास कर रहे होते हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने उपवास नहीं रखा।
शमी ने धर्म से ऊपर देश को रखा
मोहम्मद शमी इस्लाम धर्म के अनुयायी हैं और रमजान के दौरान उपवास रखते हैं, लेकिन इस अहम मुकाबले में शमी ने अपने देश के लिए खेलते हुए उपवास नहीं रखा। उन्हें पता था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्हें अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी, इसलिए उन्होंने धार्मिक प्रतिबंधों से ऊपर उठते हुए देश की सेवा करने का फैसला लिया। शमी की यह अदा सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा सराही जा रही है। कई यूजर्स ने उनकी तारीफ की और कहा कि शमी ने रमजान के दौरान भी अपने देश को सबसे ऊपर रखा, जो वाकई में प्रशंसा के योग्य है।
शमी का शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में केवल 48 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनका प्रदर्शन शानदार था और उन्होंने भारत की गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाई।
भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा। यह लक्ष्य भारत के लिए एक चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि अब तक भारतीय टीम ने कभी भी आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतना बड़ा लक्ष्य नहीं चेज किया। खबर लिखे जाने तक भारत ने (41.1) ओवर तक 4 विकेट के नुकसान पर 209 बना लिए हैं। विराट कोहली 82 रन और केएल राहुल 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।