आयुष्मान योजना में शामिल होगा अस्पताल में भर्ती से पहले और बाद की दवा, जांच खर्च : नड्डा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 12:17 AM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने सोमवार को कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आयुष्मान भारत’ योजना में अस्पताल में भर्ती से तीन दिन पहले से 15 दिन बाद तक की दवाओं और जांच खर्च भी शामिल होगा। 

गौरतलब है कि इस योजना के तहत गरीब और वंचित परिवारों के पांच लाख रुपए तक के अस्पताल खर्च का वहन किया जाएगा। नड्डा ने एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी जिसमें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या ‘आयुष्मान भारत’ का लोगो जारी किया गया। इसी कार्यक्रम में डेटा निजता एवं सूचना सुरक्षा नीति तथा धोखाधड़ी रोधी दिशानिर्देश भी जारी किए गए। 

उन्होंने कहा कि ऐसी फर्जी वेबसाइट चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो सरकार की बीमा योजना के नाम पर नकली योजनाओं से लोगों को लुभाकर उनसे ठगी करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News