इंग्लैंड में धमाका अब ऑस्ट्रेलिया में होगा कमाल, ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 05:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। सबसे बड़ी खबर यह है कि इंग्लैंड में टीम इंडिया को यूथ सीरीज जिताने वाले कप्तान आयुष म्हात्रे को ही एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई है। आयुष ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन किया था, जहां भारत ने 5 मैचों की यूथ ODI सीरीज 3-2 से जीती थी और यूथ टेस्ट सीरीज को भी ड्रॉ कराया था। बीसीसीआई ने आयुष के शानदार प्रदर्शन और कप्तानी कौशल को देखते हुए उन्हें एक बार फिर मौका दिया है।
विहान मल्होत्रा को दी गई उपकप्तानी
इंग्लैंड दौरे पर टीम के उपकप्तान अभिज्ञान कुंडू थे लेकिन इस बार बीसीसीआई ने उपकप्तानी का जिम्मा विहान मल्होत्रा को सौंपा है। अभिज्ञान कुंडू विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और वह टीम का हिस्सा बने रहेंगे लेकिन यह बदलाव टीम की रणनीति और प्रदर्शन के हिसाब से किया गया है।
वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी निगाहें
टीम के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन इंग्लैंड में शानदार रहा था। उन्होंने ODI सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 5 पारियों में 71 की औसत से 355 रन बनाए थे। हालांकि टेस्ट में उनका बल्ला शांत रहा लेकिन उनकी ODI में लय देखकर उन्हें फिर से मौका मिला है।
टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। किशन कुमार, उद्धव मोहन, अमन चौहान और खिलन पटेल को टीम में पहली बार जगह मिली है। खास बात यह है कि खिलन पटेल इंग्लैंड दौरे पर दाहिने पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं जा सके थे लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं और उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी
इंग्लैंड दौरे पर खेले कुछ प्रमुख खिलाड़ियों जैसे राहुल कुमार, हरवंश सिंह, आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान और हेनिल पटेल को भी टीम में बरकरार रखा गया है। यह सभी खिलाड़ी अपनी भूमिका में फिट साबित हुए थे और टीम की जीत में योगदान दिया था।
दो विकेटकीपर, चार रिजर्व खिलाड़ी
टीम में अभिज्ञान कुंडू और हरवंश सिंह को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। वहीं टीम के चार स्टैंडबाय खिलाड़ी युद्धजीत गुहा, लक्ष्मण बीके किशोर, अलंकृत रपोल और अर्नव बग्गा हैं। इन्हें रिजर्व के तौर पर स्क्वाड में रखा गया है, जो जरूरत पड़ने पर टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबलों की रूपरेखा
भारतीय अंडर-19 टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सितंबर में कुल 3 वनडे और 2 रेड-बॉल मैच खेले जाएंगे। यह दौरा भारतीय खिलाड़ियों के लिए विदेश में खेलने का अनुभव पाने और विश्व कप की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
भारतीय अंडर-19 स्क्वाड (ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए)
-
कप्तान: आयुष म्हात्रे
-
उपकप्तान: विहान मल्होत्रा
-
वैभव सूर्यवंशी
-
वेदांत त्रिवेदी
-
राहुल कुमार
-
अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर)
-
हरवंश सिंह (विकेटकीपर)
-
आर एस अंबरीश
-
कनिष्क चौहान
-
नमन पुष्पक
-
हेनिल पटेल
-
डी दीपेश
-
किशन कुमार
-
अनमोलजीत सिंह
-
खिलान पटेल
-
उधव मोहन
-
अमन चौहान
रिजर्व खिलाड़ी: युद्धजीत गुहा, लक्ष्मण बीके किशोर, अलंकृत रपोल, अर्नव बग्गा