अब इस रूट पर भी देना पड़ेगा Toll Tax, दोपहिया से लेकर ट्रक तक सभी को देना होगा टोल, जानें- रेट
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर अब एक अगस्त से टोल टैक्स वसूली शुरू हो रही है। यह एक्सप्रेस वे अब पूरी तरह चालू हो चुका है और जो भी वाहन इस रास्ते से गुजरेंगे उन्हें टोल टैक्स देना होगा। खास बात यह है कि इस बार दोपहिया और तीन पहिया वाहनों से लेकर भारी मशीनों तक सभी से टोल वसूला जाएगा।
किन वाहनों पर कितना टोल लगेगा?
यूपी एक्सप्रेस वेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने टोल टैक्स की दरें पहले ही जारी कर दी हैं। ये दरें गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के पहले टोल से लेकर अंतिम टोल तक की दूरी पर आधारित हैं। नीचे दी गई सूची में सभी श्रेणियों के वाहनों के लिए निर्धारित टोल राशि दी गई है:
वाहन की श्रेणी | टोल राशि (रुपये में) |
---|---|
दोपहिया, तीन पहिया और रजिस्टर्ड ट्रैक्टर | ₹140 |
कार, जीप, वैन या हल्के वाहन | ₹285 |
हल्के व्यावसायिक वाहन और मिनी बस | ₹440 |
बस और ट्रक | ₹840 |
भारी निर्माण कार्य की मशीनें और मल्टी एक्सल वाहन | ₹1335 |
विशाल आकार के वाहन | ₹1745 |
टोल में मिलेगी कुछ छूट भी
अगर कोई यात्री एक ही दिन में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे से होकर आता-जाता है, तो उसे टोल टैक्स में विशेष छूट दी जाएगी। ऐसे यात्रियों को कुल टोल राशि पर 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी, यानी उन्हें पूर्ण टोल की तुलना में कम भुगतान करना होगा। वहीं यदि कोई वाहन उसी दिन एक्सप्रेस वे से यात्रा कर वापस लौट आता है, तो उसे केवल 60 प्रतिशत टोल ही देना होगा। इसके अलावा, जो वाहन एक माह में 20 या उससे अधिक बार इस रूट पर सफर करते हैं, उन्हें टोल राशि पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी और उन्हें केवल 80 प्रतिशत शुल्क देना होगा। इस तरह सरकार ने नियमित यात्रियों को आर्थिक राहत देने के लिए व्यावहारिक और सहायक व्यवस्था की है।
सीएम योगी ने दी थी जनता को सौगात
20 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था। इस एक्सप्रेस वे को बनाने में कुल ₹7283 करोड़ की लागत आई है। इसके बनने से अब गोरखपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक की कनेक्टिविटी बहुत आसान हो गई है। साथ ही ये एक्सप्रेस वे गोरखपुर, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़ जैसे जिलों के लाखों लोगों के लिए एक नई सुविधा बनकर सामने आया है।
क्या है इस एक्सप्रेस वे का पूरा रूट?
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 91.35 किलोमीटर है और यह फिलहाल चार लेन का है, जिसे भविष्य में छह लेन तक विस्तारित किया जा सकता है। यह एक्सप्रेस वे गोरखपुर जिले के जैतपुर (गोरखपुर बाईपास एनएच-27) से शुरू होकर जलालपुर के दक्षिण में स्थित सलारपुर तक जाता है और अंत में आजमगढ़ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ता है। इस मार्ग पर वाहनों, पशुओं और पैदल यात्रियों की सुरक्षित और सुगम आवाजाही के लिए कई अंडरपास बनाए गए हैं। इसके साथ ही प्रमुख पुलों को जोड़ने के लिए सर्विस रोड भी तैयार की गई है, जिससे आस-पास के ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर हो गई है।