टीम इंडिया को तगड़ा झटका: ऋषभ पंत का पैर फ्रैक्चर… पूरी सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी की होगी वापसी, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 01:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के चौथे टेस्ट के पहले ही दिन भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई। टीम इंडिया के उपकप्तान और स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा। शुरुआती जांच के बाद अब पुष्टि हो गई है कि उनके दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर है।

क्या हुआ पंत के साथ?
ओल्ड ट्रैफर्ड में जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी एक तेज डिलीवरी उनके पैर के अंगूठे पर आकर लगी। दर्द इतना ज्यादा था कि वे वहीं मैदान पर बैठ गए और कुछ देर बाद रिटायर हर्ट होकर वापस लौट गए। बाद में मेडिकल जांच में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम 6 हफ्ते का आराम करने की सलाह दी है, जिससे वे इस सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं।

कौन करेगा विकेटकीपिंग?
पंत के बाहर होते ही टीम इंडिया को अब उनके रिप्लेसमेंट की जरूरत है। रिपोर्ट्स की मानें तो ईशान किशन को टीम में वापस लाने की तैयारी है। खास बात यह है कि ईशान पिछले दो साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे और अब उन्हें एक बार फिर मौका मिलने जा रहा है। उनकी आक्रामक बैटिंग स्टाइल और विकेटकीपिंग अनुभव को देखते हुए चयनकर्ता उन पर भरोसा जता सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News