रामजन्म भूमि संघर्ष यात्रा के 70 साल, जानिए पांच अहम पड़ाव (Watch video)

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 04:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तकरीबन 500 साल बाद एक बार फिर अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है। वो मंदिर जिसके अस्तित्व को साबित करने के लिए एक बेहद लंबी लड़ाई लड़ी गई। दशकों तक हिंदू और मुस्लिम पक्षकार अपनी-अपनी बात साबित करने के लिए कोर्ट में एक दूसरे से जिरह करते रहे। लेकिन आखिरकार नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने माना कि विवादित भूमि पर मंदिर था और सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई करने वाली पांच न्यायधीशों की पीठ ने एकमत से विवादित जमीन पर भगवान राम को मालिकाना हक दे दिया था। हालांकि राममंदिर जन्मभूमि को लेकर विवाद आजादी से भी तकरीबन सौ साल पहले ही शुरू हो गया था। लेकिन आजादी के बाद 70 सालों में कई बार ऐसे मौके आए जिसने इस पूरे संघर्ष की दिशा और दशा बदलने में अहम योगदान दिया। ऐसे में हम आपको रामजन्म भूमि संघर्ष को लेकर बीते 70 साल में हुए पांच अहम पड़ाव के बारे में बताने जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News