अयोध्या: अवैध असलहे के साथ रामलला के दर्शन मार्ग पर गिरफ्तार हुआ शख्स, पूछताछ कर रही सुरक्षा एजेंसियां

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 05:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अयोध्या में रामलला के दर्शन मार्ग पर एक व्यक्ति को एक अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा गया है। इसी के साथ दो अन्य युवकों को भी अरेस्ट किया है। मुख्य आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी से पुलिस, एसटीएफ व खुफिया विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।  

थानाध्यक्ष रामजन्मभूमि देवेंद्र पांडेय ने बताया कि बीते दिन मंदिर के मार्ग पर भक्तों की जांच की जा रही थी। इस दौरान तीन युवकों के पास अवैध पिस्टल बरामद हुई। युवक की पहचान वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर निवासी सुमित सिंह के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी सुमित सिंह वाराणसी के एक बड़े होटल में कर्मचारी है।

मामले में एसटीएफ, एटीएस, आईबी समेत अन्य खुफिया एजेंसियों की टीम व उच्चाधिकारियों ने मामले की बारीकी से जांच शुरू की है। इसके बाद से परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी अलर्ट किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News