रियासी हमला: आतंकियों को रसद मुहैया कराने वाला शख्स गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 9 जून को तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमला करने वाले आतंकवादियों को रसद मुहैया कराने के आरोप में एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया गया है। वर्कर को राजौरी से गिरफ्तार किया गया था।

माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर 9 जून को हुए हमले में 9 लोगों की मौत हो गई और 41 घायल हो गए। हमले की जांच के सिलसिले में लगभग 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को स्थानांतरित कर दिया है। इससे पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संदिग्ध का स्केच जारी किया था और इसमें शामिल लोगों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News