अयोध्या भूमि पूजन की खुशी में देवेंद्र फडणवीस ने गाया भजन, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 05:28 PM (IST)

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन एवं शिलान्यास होने की खुशी में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी राज्य में होने वाले एक कार्यक्रम मे भाग लिया और वहां भजन गाकर राम मंदिर के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बाला साहब ठाकरे का सपना पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी को अयोध्या जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि जो करोड़ों लोगों के आस्था से जुड़ा मामला है उसके लिए शिवसेना कहती है कि भूमि पूजन नहीं करो? फडणवीस ने कहा कि मैं आज नेता नहीं बल्कि कारसेवक के तौर पर हूं और हमें किसी की चिंता नहीं है कि लोग हमारे बारे में क्या सोचेंगे।


मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी 
आपको बतां दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में आज राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी। उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। आज मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने के साथ ही राम मंदिर के लिए चलाया गया भाजपा का आंदोलन फलीभूत हो गया जिसने भगवा दल को सत्ता के शिखर तक पहुंचा दिया। भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे। पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की और फिर मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमि पूजन संपन्न हो गया। कार्यक्रम के दौरान नौ शिलाओं की पूजा की गई और मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News