अयोध्या मामला: सोमवार से गुरुवार तक शाम 5 बजे तक होगी सुनवाई

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 05:57 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर मामले में रोजाना सुनवाई हो रही है। लेकिन अब इस मामले पर सुनवाई का वक्त बढ़ा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई अध्यक्षता वाली पीठ अब इस मामले पर हफ्ते में सोमवार से गुरुवार तक शाम पांच बजे तक सुनवाई होगी, इसके अलावा शुक्रवार को सुबह साढ़े 10 बजे से 1 बजे तक सुनवाई को वक्त तय किया गया है।
PunjabKesari
बता दें कि राम मंदिर मामले पर हिंदू पक्ष की ओर से दलीलें पूरी हो चुकी हैं। हिंदू पक्ष के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि विवादित स्थल से राम मंदिर के सबूत मिले हैं। वहीं, मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन इस मामले पर अपनी लगातार अपनी दलीलें रख रहे हैं। अभी मुस्लिम पक्ष अपनी दलीलें रख रहा है।

गौरतलब है कि राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोजाना सुनवाई का फैसला किया है। खबरों की मानें तो इस विवादित मुद्दे पर फैसला जल्द आने की उम्मीद है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News