पटरी पर लौट रहा विमानन उद्योग, घरेलू मार्गों पर बढ़ी यात्रियों की संख्या

punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 06:59 PM (IST)

नई दिल्लीः देश का विमानन उद्योग अगस्त में पटरी पर लौटता दिखा और इस साल जुलाई की तुलना में यात्रियों की संख्या 25 प्रतिशत बढ़कर करीब 26 लाख पर पहुंच गई जबकि सितंबर में इसमें और सुधार हुआ है। साख निर्धारक एजेंसी इक्रा की आज जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल अगस्त की तुलना में यात्रियों और उड़ानों की संख्या अब भी बेहद कम है, लेकिन इस साल जुलाई के मुकाबले इसमें अच्छी प्रगति हुई है। घरेलू मार्गों पर यात्रियों की संख्या 25 फीसदी बढ़कर 26 लाख के करीब पहुंच गई। यह अगस्त 2019 से हालांकि 77 प्रतिशत कम है।

इसी प्रकार उड़ानों की संख्या जुलाई 2020 की तुलना में 27 प्रतिशत बढ़ने के बावजूद पिछले साल अगस्त के मुकाबले 67 फीसदी कम रही। भरी सीटों का अनुपात गत जुलाई के 55 प्रतिशत से बढ़कर अगस्त में 63 प्रतिशत पर पहुंच गया। अगस्त 2019 में यह 85.1 प्रतिशत रहा था।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार छह सितंबर को एक लाख 42 हजार के करीब हवाई यात्रियों ने सफर किया जो पूर्णबंदी के बाद सबसे अधिक है। नागिरक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘घरेलू नागरिक उड्डयन क्षेत्र नयी ऊँचाइयों पर पहुंच गया है। हमने 25 मई को 30 हजार यात्रियों के साथ शुरुआत की थी। रविवार को 1,233 उड़ानों में 1,41,992 यात्री रवाना हुए।

यह कोविड-19 से पहले के स्तर की तुलना में 50 प्रतिशत के करीब है।'' कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने 25 मार्च से देश में नियमित यात्री उड़ानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। दो महीने बाद 25 मई से घरेलू मार्गों पर नियमित यात्री उड़ानें दुबारा शुरू हुई हैं। धीमी शुरुआत के बाद अब यात्रियों की संख्या बढ़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News