‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ से प्रेरित होकर ऑटो ड्राइवर ने उठाया यह कदम

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2017 - 03:38 PM (IST)

मुंबई: मुंबई का एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर अपनी बेटी और पत्नी के लिए एक अनूठी लड़ाई लड़ रहा है। दरअसल गांव में शौचालय न होने के कारण उसकी पत्नी बेटी समेत घर छोड़कर चली गई जिसके बाद ऑटो ड्राइवर ने यह फैसला किया है कि वह गांव में शौचालय का निर्माण करके रहेगा, चाहे इसके लिए उसे बैंक से लोन ही क्यों न लेना पड़े। हाल ही में में ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ नाम की एक फिल्म आई थी जिसमें अक्षय कुमार को गांव में टॉयलेट बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था।

ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ नाम के फेसबुक पेज पर कहा कि मुझे पता है कि यह एक छोटा सा सपना है, लेकिन यह अब मेरे लिए सब कुछ है। ऑटो ड्राइवर ने जिस तरह से अपने ड्रीम के बारे में बताया उससे निश्चित तौर पर किसी का भी दिल पिघल जाएगा। उसकी  पत्नी और बेटी गांव में बुनियादी सुविधाएं और शौचालय ना होने की वजह से उसे छोड़कर चली गई हैं। ऑटो ड्राइवर ने कहा कि जब मुझे पता चला कि मेरी पत्नी और बेटी रात में ही शौच जा पाती है, क्योंकि उस समय किसी की नजर उन पर नहीं पड़ती, यह सोचकर मैं काफी ज्यादा परेशान हो गया। इस समस्या से निपटने के लिए उन्होंने अपने गांव में शौचालय बनाने के लिए बैंक ऋण के लिए आवेदन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अपनी पत्नी और बेटियों के लिए स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य है। पेसबुक पर यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News