World Cup जीतकर भी हार गई ऑस्ट्रेलिया...ड्रेसिंग रूम में विश्व कप ट्रॉफी के साथ की अपमानजनक हरकत, फैंस ने लताड़ा
punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 12:36 PM (IST)
नेशनल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया ने भले ही भारत को मात देकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया लेकिन इसके बावजूद उन्हें फैंस की तरफ सम्मान नहीं मिला। इसकी एक ताजा तस्वीर भी सामने आई है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श को ट्रॉफी पर अपने पैर रखकर बैठे हुए देखा गया और क्रिकेट फैंस इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। 2015 में भी ऑस्ट्रेलिया की विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे मार्श ने रविवार को 15 रन बनाने के बाद जसप्रीत बुमराह की गेंद पर केएल राहुल को कैच थमाया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को 50 ओवर में 240 रन पर ढेर कर दिया। कठिन बल्लेबाजी सतह पर, कप्तान रोहित शर्मा (31 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 47), विराट कोहली (63 गेंदों में 54, चार चौकों के साथ) और केएल राहुल (107 गेंदों में 66, एक चौके के साथ) पारी खत्म की।
वहीं अब सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर की चारों तरफ आलोचना हो रही है। जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में मिचेल मार्श को ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए देख फैंस काफी नाराज हुए। फैंस ने इस व्यवहार को गलत बताया और कहा कि ट्रॉफी का कुछ तो सम्मान करें।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था।
Mitchell Marsh with the World Cup. pic.twitter.com/n2oViCDgna
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 20, 2023
Craze for cricket is only in South Asia , 70% of the people of Australia will not even know that their country has won the Cricket World Cup.
— UNSUBSTANTIAL (@SabkaKategaJi) November 20, 2023
Mitchell Marsh with the World Cup. pic.twitter.com/n2oViCDgna
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 20, 2023
Have some respect towards WC Trophy !! Please
— Shashank Singh (@RccShashank) November 20, 2023
Disrespect for World cup 😒👎🏻💔
— தளபதி ரிஷி ツ (@ThalapathiRISHI) November 20, 2023
Dude that’s World Cup respect please🙏🏻
— Manu (@virat_facts) November 20, 2023