ऑस्ट्रेलिया में जयशंकर के स्वागत में  तिरंगा की रोशनी से जगमगाया पुराना संसद भवन

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 03:50 PM (IST)

कैनबरा: विदेश मंत्री एस. जयशंकर के स्वागत में ऑस्ट्रेलिया का पुराना संसद भवन तिरंगे की रोशनी में रंगा दिखा। न्यूजीलैंड की यात्रा सम्पन्न करने के बाद जयशंकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया की अपनी समकक्ष पेनी वोंग के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ बहुत-बहुत शुक्रिया... मैं सबसे पहले कैनबरा में कल जिस तरह मेरा स्वागत किया गया, उसके लिए शुक्रिया अदा करना चाहूंगा... मैंने वहां पुराने संसद भवन को हमारे राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंगा देखा।''

 

भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ में ऑस्ट्रेलिया के शामिल होने की बात को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि यह एक बेहद अच्छा कदम है। जयशंकर ने कहा, ‘‘ मैं सिडनी के ओपेरा हाउस को तिरंगा के रंग में रंगा देख हैरान रह गया था।'' इससे पहले कैनबरा पहुंचने पर जयशंकर ने एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया था, ‘‘ कैनबरा में तिरंगे के साथ स्वागत। ऑस्ट्रेलिया के पुराने संसद भवन को देश के रंग में रंगा देख कर बहुत खुश हूं।'' एक तस्वीर में ऑस्ट्रेलिया का पुराना संसद भवन तिरंगे की रोशनी में जगमगाता दिख रहा है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News