School Holiday: बच्चों के लिए खुशखबरी! अगस्त महीने में स्कूलों में छुट्टियों की भरमार, देखें पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 05:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगस्त का महीना बच्चों और कामकाजी लोगों के लिए बहुत खास होने वाला है। इस बार अगस्त में त्योहारों की लंबी कतार लगी है जिससे स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में छुट्टियों की भरमार होगी। रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहार एक के बाद एक आने वाले हैं। ऐसे में बच्चे जहां मजे करेंगे वहीं नौकरीपेशा लोग भी थोड़ा आराम और सुकून का समय निकाल पाएंगे। आइए जानते हैं अगस्त महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट और इसका फायदा कैसे उठाया जा सकता है।
रक्षाबंधन से होगी छुट्टियों की शुरुआत
इस बार अगस्त की छुट्टियों की शुरुआत रक्षाबंधन से हो रही है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है जो शनिवार के दिन पड़ रहा है। इसके अगले दिन रविवार की साप्ताहिक छुट्टी भी है। इस तरह बच्चों और कामकाजी लोगों को दो दिनों का लंबा वीकेंड मिलेगा।
चेहल्लुम पर स्कूल रहेंगे बंद
रक्षाबंधन के बाद अगली बड़ी छुट्टी 14 अगस्त को है। इस दिन चेहल्लुम का पर्व मनाया जाएगा। हालांकि यह अवकाश सिर्फ स्कूलों में रहेगा। सरकारी दफ्तर और बैंक इस दिन खुले रहेंगे लेकिन बच्चों के लिए यह एक और राहत भरा दिन साबित होगा।
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर लगातार छुट्टियां
15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा जो एक राष्ट्रीय अवकाश है। इसके तुरंत बाद 16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व है जो शनिवार को पड़ रहा है। यह भी एक सार्वजनिक अवकाश होता है। इस तरह 15, 16 और 17 अगस्त (रविवार) को लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिलने वाली है। यह बच्चों और बड़ों दोनों के लिए खुशखबरी से कम नहीं है। 15 अगस्त शुक्रवार को, 16 अगस्त शनिवार को और 17 अगस्त रविवार को लगातार तीन दिन स्कूल, कॉलेज और अधिकतर दफ्तर बंद रहेंगे। ऐसे में लोग इस लंबे वीकेंड में बाहर घूमने, परिवार के साथ समय बिताने या फिर थोड़ी देर सुकून से घर पर आराम करने का प्लान बना सकते हैं।
छुट्टियों में बनाएं घूमने का प्लान
अगस्त का महीना सिर्फ छुट्टियों से भरा नहीं है बल्कि ये परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का भी बेहतरीन मौका है। आप इन छुट्टियों का उपयोग किसी ट्रिप की योजना बनाने, रिश्तेदारों से मिलने या बच्चों के साथ घूमने के लिए कर सकते हैं। इस तरह ये छुट्टियां सिर्फ आराम का नहीं बल्कि रिश्तों को मजबूत करने का भी एक अच्छा अवसर होंगी। छात्रों के लिए अगस्त का महीना किसी त्योहारी सीजन से कम नहीं है। परीक्षा और पढ़ाई के बीच मिलने वाला यह ब्रेक उन्हें नई ऊर्जा के साथ दोबारा पढ़ाई में जुटने का मौका देगा। साथ ही यह उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी राहतभरा समय रहेगा।