भारत में लॉन्च हुआ Audi Q8 का फेसलिफ्ट वर्जन, जानें गाड़ी की खासियत

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 02:37 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Audi Q8 का फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 1,17,49,000 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में इसकी बुकिंग 5 लाख से शुरू हुई थी। Audi Q8 Facelift भारतीय बाजार में Mercedes GLS, BMW X7 और Volvo XC90 जैसी SUVs को टक्कर देगी। 


डिजाइन

PunjabKesari
Audi Q8 Facelift में एक बड़ी ट्रेपोजॉइडल ग्रिल है, जिसे ब्लैक कलर स्कीम दी गई है। इसमें 2D ऑडी लोगो, बड़े एयर डैम, MATRIX तकनीक के साथ हेडलैम्प का एक नया सेट और एक अपडेटेड रियर प्रोफाइल इसे पहले से खास बनाता है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
इस गाड़ी में 3.0-लीटर V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जिसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, जो 340hp की पावर और 500Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो सभी चार पहियों को पावर भेजता है।


इंटीरियर और फीचर्स

PunjabKesari
नई Audi Q8 के इंटीरियर में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें वही डुअल-स्क्रीन सेटअप रखा गया है, जिसमें एक स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को मैनेज करती है और दूसरी स्क्रीन एयर कंडीशनिंग फंक्शन को कंट्रोल करती है। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम जैसे नए फीचर्स शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News