शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Audi Edition Q5 SUV, मिलेंगे 8 एयरबैग और 19 स्पीकर्स

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 01:34 PM (IST)

ऑटो डेस्क: लग्ज़री कार निर्माता Audi ने आधिकारिक तौर पर लिमेटेड एडिशन क्यू5 एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। नए एडिशन को टेक्नॉलाजी वेरिएंट में  Exclusive Mythos Black एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उतारा है। वहीं इसके केबिन में okapi Brown शेड दी है।

PunjabKesari

लिमिटेड एडिशन क्यू5 में ब्लैक ऑडी रिंग्स, ग्रिल, रुफ रेल्स, एलईडी लाइट्स, पैनोरमिक सनरुफ, कंफर्ट की फॉर कीलेस एंट्री का ऑप्शन मिलेगा है। इसका केबिन में लेदर अपहोल्सट्री, 8 एयरबैग्स,पार्क असिस्ट, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 30 कलर एंबिएंट लाइटिंग और वॉयरलैस चार्जिग ऑप्शन जैसी सुविधाओं के साथ आएगा। अन्य फीचर्स में 10 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन,19 स्पीकर्स और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगी।

PunjabKesari

इस कार को कंपनी ने 69.72 लाख रूपए की कीमत पर उतारा है। इस स्पेशल एडिशन की टेक्नोलॉजी ट्रिम से 1.5 लाख रुपये ज्यादा है।  नया एडिशन केवल लिमिडेट संख्या में ही उपलब्ध होगा। राइवल्स में लिए ऑडी क्यू5 नई मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, लेक्सस एनएक्स और वोल्वो एक्ससी60 को टक्कर देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News