तपती गर्मी में झुलस रही दिल्ली, हर रोज फायर विभाग को मिल रही 200 से अधिक आग से संबंधित कॉल
punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 01:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तपती गर्मी के बीच राजधानी दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस बीच दिल्ली फायर विभाग के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है, "हमें प्रति दिन 200 से अधिक आग से संबंधित कॉल प्राप्त हो रही हैं, यह पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है, सभी उपकरण और जनशक्ति समाप्त हो गई है, यह दिल्ली अग्निशमन विभाग के लिए कठिन समय है।''
प्रतिदिन कॉल 250 को पार कर जाएंगी
उन्होंने आगे कहा, ''दिल्ली में मई में अब तक बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है। अगर तापमान सिर्फ 1 डिग्री और बढ़ गया तो मुझे लगता है कि प्रतिदिन कॉल 250 को पार कर जाएंगी। वहीं जैसे-जैसे देश भर में तापमान बढ़ रहा है, 50 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छू रहा है, दिल्ली निर्माण स्थल के श्रमिकों को अब दोपहर में चरम तापमान के दौरान गर्मी का एहसास न हो इसके लिए उनके लिए 12 बजे से 3 बजे तक सवेतन छुट्टी देने का निर्देश दिया है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मौजूदा गर्मी की स्थिति के कारण निर्माण स्थलों पर मजदूरों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सवेतन छुट्टी देने का निर्देश दिया है।''
दिल्ली भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के अनुसार, वर्तमान में 99,794 पंजीकृत निर्माण श्रमिक हैं। राजनिवास के अधिकारी का कहना है कि गर्मी के कारण मजदूरों को बस स्टैंड पर पानी, नारियल पानी और घड़े उपलब्ध कराए जाने चाहिए। देशभर में बढ़ता तापमान न सिर्फ मजदूरों बल्कि जानवरों के लिए भी चिंता का कारण बना हुआ है।
जम्मू और कश्मीर सरकार ने जारी किए निर्देश
जम्मू और कश्मीर सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति बहुत अधिक तापमान के कारण दोपहर 12 बजे से 03:00 बजे के बीच किसी भी वाहन को खींचने या कोई भार उठाने के लिए किसी जानवर का उपयोग नहीं करेगा या नहीं करेगा, जिससे जानवरों की चोट या मृत्यु हो सकती है।