बांग्लादेश में विमान अपहरण की कोशिश नाकाम, अपहर्ता गिरफ्तार, सभी यात्री सुरक्षित

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 09:55 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः बांग्लादेश के सुरक्षा अधिकारियों ने रविवार को दुबई जा रहे एक विमान को अपहृत करने के प्रयास को विफल कर दिया। इस घटना के बाद विमान देश के एक तटवर्ती शहर में आपात स्थिति में उतरा।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने विमान को अपने नियंत्रण में ले लिया और एकमात्र अपहरणकर्ता को हिरासत में ले लिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सरकारी विमान बांग्लादेश एयरलाइंस की उड़ान बीजी..147 ढाका से चटोग्राम होते हुए दुबई जाने वाली थी। विमान शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर चटोग्राम हवाई अड्डे पर उतरा

प्रत्यक्षर्दिशयों ने कहा कि चटोग्राम हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही विमान वापस लौट आया और आपात स्थिति में उतरा। विमान के निकास द्वार खोल दिये गए और यात्री उससे तत्काल निकल गए। बाद में उड़ान के कैप्टन और फर्स्ट ऑफिसर भी बाहर आ गए। अपहरणकर्ता की पहचान अभी पता नहीं चली है लेकिन अपुष्ट खबरों के अनुसार अपहरणकर्ता एक विदेशी नागरिक है और उसके पास एक हैंडगन थी।    

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News