माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड से बड़ी खबर, श्रद्धालुओं को किया अर्लट... सोशल मीडिया पर कर रहे ठगी

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 11:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर को रविवार को शारदीय नवरात्र की पूर्व संध्या पर फूलों से सजाया गया है जिससे अगले नौ दिनों में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए उत्सव का माहौल बन गया है। इस बीच श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड(SMVDSB) ने चुनरी चढ़ावा, चोला और किसी भी प्रकार की भेंट साम्रगी को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर ट्विट किया है।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने साफ़ कहा है कि वह Instagram या किसी भी अन्य सोशल मीडिया पेज पर चुनरी चढ़ावा, चोला या किसी भी प्रकार के भेंट सामग्री नहीं बेचता है। कई लोग सोशल मीडिया पर फर्जी पेज बनाकर झूठे दावे कर रहे हैं और श्रद्धालुओं को ठगने की भी कोशिश कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News