UP की खूबसूरत IPS ने थामा हरियाणा के IAS अफसर का हाथ, सोशल मीडिया पर वायरल हुई कपल फोटो

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 05:45 AM (IST)

नेशनल डेस्कः UPSC सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है। लेकिन इसी परीक्षा ने दो प्रतिभाशाली युवाओं को न सिर्फ अफसर बनाया, बल्कि जीवनसाथी भी बना दिया। हरियाणा कैडर के IAS अधिकारी अभिनव सिवाच और यूपी कैडर की IPS अधिकारी आशना चौधरी की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है। दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी, जो बाद में दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। अब, साल 2025 में दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया है।

ट्रेनिंग में शुरू हुई दोस्ती, फिर बना रिश्ता

  • IAS अभिनव सिवाच—हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गोरखपुर गांव के रहने वाले

  • IPS आशना चौधरी—उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा की निवासी

दोनों ने UPSC CSE 2022 में सफलता हासिल की थी। ट्रेनिंग के लिए जब दोनों मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) पहुंचे, वहीं पहली मुलाकात हुई। शुरुआत दोस्ती से हुई, लेकिन धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। काफी समय तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। आज उनकी प्रेम कहानी देश के उन युवाओं को प्रेरणा दे रही है जो प्रशासनिक सेवा में आने का सपना देखते हैं।

PunjabKesari
IAS अभिनव सिवाच: पढ़ाई, रैंक और वर्तमान पोस्टिंग

  • 2016 में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से B.Tech

  • इसके बाद IIM कोलकाता से MBA

  • कुछ समय तक इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में कार्य

  • UPSC की तैयारी और AIR 12 (2022)

  • वर्तमान पद: SDM पिहोवा, जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा)

IPS आशना चौधरी: शिक्षा, रैंक और पोस्टिंग

  • स्कूली पढ़ाई: दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाज़ियाबाद

  • ग्रेजुएशन: लेडी श्रीराम कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) – अंग्रेज़ी साहित्य

  • 2023: South Asian University से इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स

  • ग्रेजुएशन के बाद UPSC की तैयारी के लिए एक साल का ब्रेक

  • UPSC AIR 116 (2022)

  • वर्तमान पद: ASP मथुरा (उत्तर प्रदेश)

शादी और रिसेप्शन

PunjabKesari
दोनों ने 27 नवंबर 2025 को विवाह किया। इसके बाद 29 नवंबर को हिसार के एक रिसॉर्ट में भव्य रिसेप्शन आयोजित किया गया। इसमें कई मंत्री, वरिष्ठ अफ़सर और परिवार के लोग शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News