होली के मौके पर मस्जिद के गेट को तोड़ने की कोशिश, महाराष्ट्र के रत्नागिरी का मामला

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 06:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के राजापुर में होली के मौके पर निकाले गए शिमगा जुलूस के दौरान विवाद हो गया। जुलूस के कुछ लोगों ने मस्जिद के गेट को धक्का देने की कोशिश की, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नारेबाजी और अवैध रूप से भीड़ जुटाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

क्या है पूरा मामला?

हर साल होली पर राजापुर गांव से धोपेश्वर मंदिर तक शिमगा जुलूस निकाला जाता है। इस जुलूस में एक बड़ा लकड़ी का तना (मदाची मिरवणूक) भी शामिल होता है, जिसे परंपरागत रूप से मस्जिद की सीढ़ियों पर रखा जाता है। लेकिन इस साल कुछ लोगों ने मस्जिद के गेट को धक्का देने की कोशिश की, जिससे तनाव बढ़ गया।

राजनीतिक बयानबाजी भी हुई

शिवसेना नेता निलेश राणे ने कहा कि मस्जिद का गेट बंद होने की वजह से विवाद हुआ और इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। वहीं, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

राजापुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अवैध जमावड़ा करने के आरोप में महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा कि रत्नागिरी में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News