Social Media में निजी तस्वीरों से हल्ला! Karnataka के IAS-IPS का तबादला
punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 04:46 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दो वरिष्ठ महिला अधिकारियों के खुलेआम झगड़े से असहज हुई कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को उनका तबादला कर दिया। हालांकि उनकी नई तैनाती स्पष्ट नहीं की गई है। आईपीएस अधिकारी और कर्नाटक राज्य हथकरघा विकास निगम की प्रबंध निदेशक रूपा डी और आईएएस अधिकारी एवं हिंदू धर्म एवं परमार्थ दान आयुक्त रोहिणी सिंधूरी दसारी ने एक दूसरे पर आरोप लगाये हैं। रूपा के पति और सर्वेक्षण बंदोबस्त एवं भूमि रिकार्ड आयुक्त मनीष मौदगिल को तत्काल प्रभाव से कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग का प्रधान सचिव बना दिया गया है।
दो वरिष्ठ महिला नौकरशाहों के बीच सार्वजनिक तू-तू, मैं-मैं बढ़ने से सरकार की फजीहत के बीच कई मंत्रियों ने उनके आचरण को लेकर असंतोष जताया था और सेवा नियमों के उल्लंघन का हवाला देकर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। रूपा और रोहिणी के बीच का झगड़ा सोमवार को मुख्य सचिव वंदिता शर्मा के कार्यालय पहुंचा था और दोनों ने अपना-अपना पक्ष रखते हुए एक-दूसरे के विरूद्ध आवेदन दिया था। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार रात को कहा था कि मुख्य सचिव ने दोनों की अधिकारियों को मौखिक एवं लिखित रूप से अखिल भारतीय सेवा नियमावली का पालन करने का निर्देश दिया था और दोनों इस बात पर राजी हो गयी थीं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आशा करता हूं कि वे नियमों का पालन करेंगी।''