वामपंथी कार्यकर्ताओं पर छापा लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला: येचुरी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 10:34 PM (IST)

कोलकाता: माकपा ने कई राज्यों में वामपंथी कार्यकर्ताओं पर पुलिस की छापेमारी की निंदा करते हुए मंगलवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह कोरेगांव - भीमा हिंसा के असली दोषियों को बचाने के लिए लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर खुलेआम हमला कर रही है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों पर खुलेआम हमला है। 

भाजपा सरकार नागरिकों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को प्रताडि़त कर दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र पुलिस ने आज हैदराबाद, मुंबई, नई दिल्ली, फरीदाबाद और अन्य स्थानों पर छापा मारा। पुलिस ने माओवादियों से संपर्क रखने को लेकर कुछ वामपंथी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई की मानवाधिकारों के पैरोकारों ने आलोचना की है।       

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News