आतिशी ने BJP पर साधा निशाना, कहा- दिल्ली की महिलाएं कब मिलेगा सिलेंडर?''
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 06:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली में पूर्व सीएम आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अब तो होली आ गई है, दिल्ली की महिलाओं को फ्री सिलेंडर कब से मिलेगा? मंगलवार को हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कहा कि बीजेपी ने कई बड़े- बड़े वादे किए, जो कि अब सिर्फ जुमले साबित हो रहे हैं। आतिशी ने आगे कहा कि बीजेपी ने वादा किया कि 8 मार्च को दिल्ली की हर महिला के खाते में 2500 रुपये की किस्त आ जाएगी लेकिन अब तक इस योजना का पंजीकरण नहीं हुआ। आतिशी ने कहा कि जब वादा पूरा नहीं हुआ तो भविष्य में मोदी सरकार की किसी भी गारंटी पर जनता कैसे भरोसा करेगी?
जुमला साबित होगा-
आतिशी ने कहा कि पीएम ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि होली और दिवाली पर दिल्ली की हर महिला को एक सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। महिलाएं इस वादे का इंतजार कर रही हैं, लेकिन होली का त्योहार आ चुका है और अभी तक सिलेंडर नहीं मिला है। वहीं आगे उन्होंने कहा कि, "दिल्ली की महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली सरकार से पूछ रही हैं कि तीन दिन बाकी हैं, उनका सिलेंडर कब आएगा? क्या यह वादा भी ढाई हजार रुपये की तरह सिर्फ एक जुमला साबित होगा?" इसी के साथ उन्होंने पीएम मोदी की गारंटी पर सवाल उठाया और कहा कि दिल्ली की जनता के साथ-साथ पूरे देश की जनता यह जानना चाहती है कि मोदी जी की गारंटी वाकई एक गारंटी है या फिर यह सिर्फ झूठ और धोखा है।
आतिशी ने कहा, "देश के कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, वहां के लोग भी यह समझना चाहेंगे कि मोदी जी की गारंटी में कितना दम है।" इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले सत्र में उन्होंने सारा समय अरविंद केजरीवाल को गालियां देने में बर्बाद किया। अब दिल्ली की जनता को यह बताया जाए कि 2500 रुपये, मुफ्त सिलेंडर और यमुना सफाई पर सरकार का असल प्लान क्या है।