केजरीवाल मंत्रिपरिषद में बड़ा बदलाव, आतिशी को मिली वित्त और राजस्व विभाग की भी जिम्मेदारी
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 03:37 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_6image_15_37_177423474atishi.jpg)
नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिपरिषद में बड़ा फेरबदल किया है। केजरीवाल ने आतिशी को वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी है।
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अब वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी भी आतिशी को दे दी गई है। कैबिनेट में फेरबदल से जुड़ी फाइल एलजी विनय सक्सेना को भेजी गई थी, जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया है।