40 फीट से गिराकर किया गया Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक का टेस्ट, कंपनी ने शेयर किया वीडियो

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 12:50 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Ather Energy 6 अप्रैल को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने Community Day 2024 चुना है। इस फेमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 1.30 लाख रुपये होगी, जो फेम 2 सब्सिडी को मिलाकर होगी। Rizta electric scooter दमदार बैटरी पैक के साथ आएगा। हाल ही में कंपनी ने वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। 

PunjabKesari
वीडियो में अपकमिंग Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक को 40 फीट की ऊंचाई से गिराते दिखाया गया है। एल्यूमीनियम-केस वाला बैटरी पैक एक धमाके के साथ जमीन पर गिरता है, लेकिन पूरी तरह सेफ रहता है। एथर ने बताया कि बैटरी पैक ड्रॉप टेस्ट, धक्कों, गड्डों और असामान्य रूप से लंबे स्पीड ब्रेकरों पर सवारी करते समय उत्पन्न झटके को झेलने के लिए अपनी कैपेसिटी को प्रदर्शित करता है।

फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल शामिल हो सकता है, जिसमें टचस्क्रीन कैपेबिलिटी और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल है। इसमें अलग-अलग राइड मोड, क्विक चार्जिंग और नेविगेशन असिस्टेंस भी शामिल किए जाने की उम्मीद है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News